JPSC Office: रांची के मोरहाबादी मैदान (Morabadi Maidan) में शुक्रवार को JPSC कार्यालय घेराव की रणनीति पर चर्चा के लिए एक बैठक हुई।
तय हुआ कि राज्य के सभी जिलों से JPSC के छात्र बापू वाटिका (Bapu Vatika), मोरहाबादी पहुंचेंगे और वहीं से JPSC कार्यालय पहुंच कर शांतिपूर्ण तरीके से घेराव करेंगे।
झारखंड यूथ एसोसिएशन के संयोजक इमाम सफी ने कहा कि 11वीं JPSC हड़बड़ी में गड़बड़ी कर दिया है।
छात्रों के विरोध पर परीक्षा रद्द करने की बजाय जल्दबाजी में गलत उत्तर कुंजी जारी कर दिया, जिससे छात्रों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। JSSC-CGL पेपर लीक के बाद JPSC परीक्षा में भारी गड़बड़ी से झारखंड के छात्र आर-पार के मूड में हैं।