जमशेदपुर: दक्षिणशोल गांव के मुंडा टोला के पास एक अधेड़ ने ट्रेन की सहायता से आत्महत्या (suicide) कर ली। बता दें कि शव डाउन लाइन (down line) पर पोल संख्या 185/4 और 185/6 के बीच तीन भाग में कटा पाया गया। इसी के साथ शव के पास से मृतक की साइकिल भी बरामद की गयी।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान चाकुलिया के पुराना बाजार निवासी हिरणमय बेरा (55) के रूप में हुई है। मृतक माइक से अनाउंसमेंट (announcement) करने का काम करता था। हिरणमय बेरा साइकिल से पटरी के पास पहुंचा। जिसके बाद उसने साइकिल को खड़ी की और डाउन मेमो लोकल ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
मामले की सूचना चाकुलिया पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर कब्जे में कर लिया। मामले को लेकर पुलिस मृतक के पुत्र से पूछताछ कर रही है।