देवघर : मूल रूप से बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) के रहने वाले 45 साल के ओंकारनाथ झा ने सोमवार की रात को देवघर नगर थाना (Deoghar Nagar Police Station) क्षेत्र के हरिहर बाड़ी मोहल्ला अंतर्गत चहारदीवारी के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी।
जानकारी आमलोगों ने नगर थाना प्रभारी को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फंदे से झूल रहे अधेड़ का शव जब्त कर उपस्थित भीड़ के समक्ष पंचनामा कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
केयरटेकर का करते थे काम
मृतक के भांजा ने बताया कि उसके मामा अपने परिवार के साथ पिछले 2 वर्षों से नगर थाना क्षेत्र के हिंदी विद्यापीठ के समीप किराए के कमरे में रहते थे।
हरिहर बाड़ी मोहल्ला निवासी बिहार सरकार के एक पदाधिकारी के घर केयर टेकर का काम करते थे।
सोमवार रात 8:30 बजे वह खाना खाकर हरिहर बाड़ी स्थित घर से पत्नी से फोन पर बात की।
बताया जाता है कि उसी दौरान कुछ अनबन हुई थी। उसके बाद मोबाइल बंद कर आत्महत्या कर ली।