गिरिडीह: शनिवार को रेल की पटरी (Rail Line) पार करने के दौरान एक मालगाड़ी की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मामला पूर्व मध्य रेलवे ग्रैंडकार्ड रेल मार्ग के बीच चीचाकी रेलवे स्टेशन (Chichaki Railway Station) के समीप का है।
मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि हजारीबाग रोड की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुई।
RPF के SI राजेश कुमार ने बताया कि आगे की कार्यवाही के लिए GRP को सूचित किया गया है।