A minor was sold in Rajasthan: डेढ़ साल पहले सिकिदिरी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग राजस्थान में 4 लाख रुपये में बेच दिया गया था। पता चला तो सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा बने टीम ने उसे रेस्क्यू कर अब वापस लाया है। इस बीच नाबालिग की शादी भी करा दी गई और उसे 6 माह का एक बच्चा भी है।
पुलिस ने कोर्ट में नाबालिग का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है। CWC में नाबालिग का बयान लिया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में अनगड़ा थाना में भी पीड़िता की मां ने दो आरोपियों के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई थी। इस मामले के दो आरोपी नकुल बेदिया और संजय कुमार मुंडा अभी जेल में हैं।
पुलिस इस कड़ी को भी जोड़कर जांच कर रही है। सिकिदिरी थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।