रांची: रांची (Ranchi) के सुजाता चौक (Sujata Chowk) के समीप मंगलवार को एक कार में अचानक आग लग गई।
अगलगी से वहां अफरा-तफरी मच गई। इससे कुछ देर के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ और जाम लग गयी।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी के अनुसार कार में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लगी थी। कार बोकारो के फुसरो निवासी उमेश पासवान का बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को मामले की जानकारी दी।
चुटिया थाना प्रभारी ने बताया
इसी क्रम में रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) के पानी के टैंकर से आग को बुझाया गया।
चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि एक कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग को बुझा लिया गया है।