चतरा में नवजात बच्चे को बेचने के मामले में आया नया एंगल, सहिया ने किया यह खुलासा…

अरुण फिलहाल पुलिस को चकमा देकर फरार है। SDPO अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी अरुण जल्द पुलिस की गिरफ्तार (Arrest) में होगा

News Desk
1 Min Read

चतरा: जन्म के चंद घंटे बाद ही चतरा सदर अस्पताल (Chatra Sadar Hospital) में नवजात बच्चे (Newborn Baby) को बेचने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

इस मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा (Sensational Revelation) बच्चा बिक्री की सरगना मानी जाने वाली सहिया डिंपल ने किया है।

पुलिस को चकमा देकर फरार है आरोपी अरुण

डिंपल ने बताया कि बच्चा बिक्री मामले में फरार चल रहा संदिग्ध आरोपी (Suspected Accused) अरुण कुमार ने उसे धमकी दी थी कि अगर इस मामले में मुंह खोलेगी तो तेरे भाई का अपहरण (Abduction) कर उसकी हत्या कर देंगे।

इसी डर से डिंपल ने पुलिस के टॉर्चर को बर्दाश्त किया। उसे डर सता रहा था कि अगर पुलिस को उसने कुछ बताया तो उसका भाई मारा जाएगा, पर पुलिस टॉर्चर (Police Torture) से डर कर उसने राज खोल दिया।

अरुण फिलहाल पुलिस को चकमा देकर फरार है। SDPO अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी अरुण जल्द पुलिस की गिरफ्तार (Arrest) में होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article