रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने गुरुवार को फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। राजन नायर मोटर्स पार्ट दुकान में काम करता था।
थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि घरेलू आंतरिक कलह (Domestic Strife) की वजह से राजन नायर ने कमरे में गमछे के सहारे पंखे की कुंडी से लटकर खुदकुशी कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।