मेदिनीनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में जेल अदालत का आयोजन किया गया।
जेल अदालत में दोष स्वीकारोक्ति ब्यान व सजा के अवधि पूर्ण करने पर ददन चन्द्रवंशी को रिहा किया गया।
ददन चन्द्रवशी का मामला न्यायिक दंडाधिकारी रीतू कुजूर के अदालत में चल रहा था। मौके पर जेएम रीतू कुजूर और जेलर उपस्थित थे।