खूंटी: नक्सलियों व प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के विरुद्ध पुलिस का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है।
गत सोमवार को पुलिस ने अपने खाते में एक और सफलता दर्ज करते हुए 15 हजार रुपये के इनामी पीएलएफआइ उग्रवादी लगनू महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह जानकारी तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि सात वर्ष से फरार चल रहा पीएलएफआइ का सदस्य लगनू महतो जरियागढ़ थानांतर्गत रेगरे गांव में मौजूद है।
उन्होंने तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी एवं सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर सूचना का सत्यापन करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार की सुबह रेगरे गांव में छापेमारी कर लगनू महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।