रांची: राजधानी रांची (Ranchi) में रामनवमी शोभायात्रा (Ram Navami Procession) को लेकर पुलिस-प्रशासन (Police Administration) पूरी तरह से अलर्ट मोड (Alert Mode) पर आ गया है।
शहर में 29, 30 व 31 मार्च को शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर जिलेभर में तीन हजार से अधिक फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें जिला बल, रैफ, इको, रैप की कंपनियां भी शामिल हैं।
पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी
इसके अलावा बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट (Magistrate) भी तैनात किए गए हैं। पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे (Drone Cameras) से की जाएगी।
जुलूस के दौरान संवेदनशील इलाके के मुहाने पर बैरिकेडिंग (Barricading) की जाएगी। इस बीच किसी को बैरिकेडिंग पार कर मेन रोड में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सुरक्षा को लेकर DC की ओर से संयुक्त रूप से ऑडर जारी किया गया
SSP किशोर कौशल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गुप्तचरों और शांति समिति के सदस्यों से संपर्क करने का आदेश दिया है। कोई भी व्यक्ति जुलूस (Procession) के दौरान शांति व्यवस्था को भंग करते हुए नजर आए तो उसे तुरंत हिरासत में लेने का भी आदेश दिया गया है।
SSP ने कहा है कि रांची जिले को दस जोन में बांटा गया है। हर जोन में अलग-अलग पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुरक्षा को लेकर DC राहुल सिन्हा और SSP किशोर कौशल की ओर से संयुक्त रूप से ऑडर जारी किया गया है।
रामनवमी और चैती जुलूस में सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
रामनवमी और चैती जुलूस (Ram Navami and Chaiti Procession) में सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। SSP ने एक सौ से अधिक पुलिसकर्मी की तैनाती की है।
इन पुलिसकर्मियों को जुलूस में शामिल लोगों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया गया है। उनसे कहा गया है कि जुलूस (Procession) में कोई भी व्यक्ति अगर माहौल खराब करते नजर आता है तो उसे तुरंत पकड़कर संबंधित थाना के हवाले किया जाए।
सुरक्षा को लेकर हर DSP के साथ एक QRT की तैनाती की गई
SSP ने बताया कि सुरक्षा को लेकर हर DSP के साथ एक QRT की तैनाती की गई है। इन्हें निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिनियुक्त स्थल और उसके आसपास इलाके में QRT के साथ भ्रमण करें।