धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या करने वाले शूटरों के खासमखास और विधायक ढुल्लू महतो के करीबी राजेश गुप्ता के आवास पर बम विस्फोट करने और गोली चलाने वाला बदमाश अभिनव प्रताप सिंह गुरुवार को यूपी के लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
रांची पुलिस की एक टीम भी मौके पर थी। अभिनव को झारखण्ड लाने की तैयारी चल रही है।
इस बदमाश पर झारखण्ड की स्पेशल ब्रांच ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
कांग्रेसी नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोप में धनबाद और रांची जेल में बंद रिंकू और अमन सिंह का खास आदमी बताया जाता है अभिनव प्रताप सिंह।
यह सभी बदमाश यूपी के बाहुबली मुन्ना बजरंगी के लिए काम करते थे।
हाल के महीनों में धनबाद कोयलांचल के कोयला कारोबारियों सहित अन्य व्यापारियों को रंगदारी देने के लिए धमकी दिए जाने की घटना बढ़ गयी थी।
इसमें अमन सिंह का नाम बार बार सामने आ रहा था। अमन सिंह की बढ़ती गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए धनबाद पुलिस, झारखण्ड स्पेशल ब्रांच गोपनीय ढंग से काम कर रही थी।
धनबाद के बाघमारा क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए ही विधायक ढुल्लू महतो के करीबी राजेश गुप्ता का इस गिरोह ने तीन दिनों तक रैकी किया था।
ततपश्चात राजेश गुप्ता के घर पर अभिनव प्रताप सिंह ने अपने साथी के साथ बम प्रहार कर तथा फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाने का प्रयास किया था।
लखनऊ एसटीएफ के एएसपी अनिल सिसोदिया ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि झारखण्ड स्पेशल ब्रांच के एडीजी मुरारी लाल मीणा ने एसटीएफसे सहयोग मांगा था और रांची की एक टीम भी लखनऊ में कैम्प किए हुए है।
सिसोदिया ने बताया कि अभिनव प्रताप सिंह की गिरफ्तारी हुई है। कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर झारखण्ड टीम अभिनव को रांची ले जाएगी।