A road accident in Latehar, Jharkhand, resulted in one death : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला के पास शुक्रवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार रमेश उरांव (38) की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में नाराज लोगों ने कोयला परिवहन में लगे एक हाइवा को जला दिया। मृतक रमेश उरांव हेरहंज थाना क्षेत्र के लावागड़ा गांव का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश उरांव किसी काम से बालूमाथ गया था। शुक्रवार की रात वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान हरिजनटोला के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार रमेश उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वहीं, कोयला परिवहन में लगे एक हाइवा में आग लगा दिया। आग लगने के कारण गाड़ी पूरी तरह चल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया।
इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि पुलिस के जरिये गाड़ी में लगी आग पर भी काबू पाने का प्रयास किया गया । लेकिन आग भीषण रूप ले लिया था। इस कारण गाड़ी पूरी तरह जल गयी।
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है उसकी भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। वहीं अनियंत्रित वाहनों की गति सीमा को निर्धारित करते हुए उस गति सीमा को पूरी कड़ाई से लागू किया जाए।