400 लोगों से भरा एक जहाज समुद्र में भटका, डूबने का सता रहा डर, फ्यूल भी खत्म और कप्तांन का भी पता नहीं

समुद्र के रास्ते अफ्रीकी देशों से यूरोप जाने वाली बोट और जहाज के डूबने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। खबर है कि अब 400 लोगों से भरा एक जहाज, जिसका फ्यूल खत्म हो चुका है

Central Desk
3 Min Read
#image_title

Libya and Malta : समुद्र के रास्ते अफ्रीकी देशों (African Countries) से यूरोप जाने वाली बोट और जहाज (Boat and Ship) के डूबने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

खबर है कि अब 400 लोगों से भरा एक जहाज, जिसका Fuel खत्म हो चुका है और उसके कप्तांन का भी पता नहीं है, वो माल्टा और लीबिया (Malta and Libya) के बीच अधर में रह गया है। जहाज पर सवार लोग प्रवासी बताए जा रहे हैं, जिन्हें समुद्र में डूबने का डर सता रहा है।

400 लोगों से भरा एक जहाज समुद्र में भटका, डूबने का सता रहा डर, फ्यूल भी खत्म और कप्तांन का भी पता नहीं- A ship full of 400 people wandered in the sea, there is a fear of drowning, the fuel is over and the captain is also not known

‘अलार्म फोन’ से मिली जानकारी

इस घटना की जानकारी एक जर्मन NGO सी-वॉच इंटरनेशनल ने अपने Twitter Account पर दी है। भूमध्य सागर में संकटग्रस्त नावों और जहाजों पर नजर रखनी सपोर्ट सर्विस ‘अलार्म फोन’ ने बताया कि उन्हें कल रात लीबिया के तोब्रुक से रवाना हुए पानी के जहाज से एक फोन आया था।

उस जहाज पर पीडि़तों की ओर से खुद को बचाने की गुहार लगाई गई थी। हालांकि, उनके लिए अभी तक कोई बचाव अभियान शुरू नहीं किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

400 लोगों से भरा एक जहाज समुद्र में भटका, डूबने का सता रहा डर, फ्यूल भी खत्म और कप्तांन का भी पता नहीं- A ship full of 400 people wandered in the sea, there is a fear of drowning, the fuel is over and the captain is also not known

धीरे-धीरे पानी में डूब रहा शिप!

‘अलार्म फोन’ की ओर से कहा गया कि उन्होंने भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) में फंसे जहाज के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया था।

अलार्म फोन (Alarm Phone) ने कहा कि उस जहाज का ईंधन खत्म हो गया था और उसका निचला डेक पानी से भरा हुआ था।

यहां तक कि कप्तान भी कहीं गायब हो गया है और अब वहां उस जहाज को चलाने वाला कोई नहीं बचा।

400 लोगों से भरा एक जहाज समुद्र में भटका, डूबने का सता रहा डर, फ्यूल भी खत्म और कप्तांन का भी पता नहीं- A ship full of 400 people wandered in the sea, there is a fear of drowning, the fuel is over and the captain is also not known

जल्द मदद नहीं पहुंची तो खत्म हो जाएंगी जिंदगियां

अलार्म फोन ने कहा कि बोर्ड पर मौजूद लोग घबरा रहे थे, जिनमें से कई को चिकित्सकीय मदद की जरूरत है। अलार्म फोन के मुताबिक, उनका अंदाजा है कि वो जहाज अब माल्टीज़ सर्च एंड रेस्क्यू एरिया (SAR) में है।

हालांकि, जहाज पर सवार लोगों का माल्टीज़ अधिकारियों (Maltese Officials) से संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यदि जल्द से जल्द उस डूबते जहाज से लोगों को नहीं बचाया गया, तो वे डूब सकते हैं।

Share This Article