वैक्सीन की एक डोज से ही घर में संक्रमण का खतरा 50 फीसदी कम

News Aroma Media
2 Min Read

लंदन: ब्रिटेन की पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) की रिसर्च में कहा गया है कि फाइजर या एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की एक डोज जिसे लगी हो उसके संपर्क में आने से उस व्यक्ति के घर में परिजन के संक्रमित होने की संभावना 50 फीसदी तक घट जाती है।

शोध में पाया गया है कि जो लोग पहली डोज लेने के तीन सप्ताह बाद संक्रमित हो गए थे, उनसे वैक्सीन डोज न लेने वाले घर के सदस्यों के संक्रमित होने की संभावना &8 से 49 प्रतिशत कम थी।

शोध में 24,000 घरों में 57,000 से अधिक कॉन्टेक्ट्स का डाटा लिया गया जिसमें एक कंफर्म संक्रमित केस था जिसको वैक्सीन लगी थी और इसको लगभग 10 लाख बिना वैक्सीन वाले केस के कॉन्टेक्ट्स से मिलाया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवार में ट्रांसमिशन जोखिम Óयादा जाता है।

ऐसे ही अकॉमेडेशन शेयर करने वाले लोगों और कैदियों में संक्रमण फैलने की Óयादा आशंका रहती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पीएचई की पिछली स्टडी में अनुमान है लगाया गया कि ब्रिटेन के तेजी से टीकाकरण के कारण मार्च के अंत तक 10 हजार कम मौतें हुईं।

स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, यह बहुत अ’छी खबर है। वैक्सीन ही जान बचाती है। हालांकि, अभी रिसर्च के पूरे डाटा का अध्ययन नहीं किया गया है, बाद में यह सार्वजनिक होगा।

Share This Article