हजारीबाग: गोरा थाना क्षेत्र के कैनरी हिल के समीप तीन किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान ओरिया निवासी कृष्णा राम के रूप में हुई है।
सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने प्रेसवार्ता में रविवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लड़के गांजे की खरीद बिक्री कर रहे हैं। खबर की पुष्टि करते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कैनरी हिल के पास से एक व्यक्ति को खड़े कर पकड़ा जिसका नाम कृष्णा राम है।
पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके स्प्लेंडर प्लस बाइक से करीब तीन किलो गांजा और एक मोबाइल बरामद किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में गोरा थाना कांड संख्या 123/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को केंद्रीय कारा भेज दिया गया।