दुमका: जिले के Taljhari Police Station क्षेत्र अंतर्गत दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर सहारा ग्रामीण बैंक (Sahara Gramin Bank) के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी
मृतक महिला की पहचान थाना क्षेत्र के लूसीटांड गांव निवासी 66 वर्षीय भगवती देवी के रूप में हुई है।
घायलों में थाना क्षेत्र के ही लूसीटांड़ गांव (Lusitand Village) के रहने वाले 50 वर्षीय कमल दास और उसका 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार दास हैं।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी (Station Incharge) संतोष कुमार ने घायलों को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज (Phulo-Jhano Medical College) अस्पताल दुमका भेजा।