रामगढ़: मंगलवार को करीब सुबह 7:00 बजे साइकिल (Cycle) से स्कूल (School) जा रहे 12 साल की एक छात्र को रास्ते में ट्रक (Truck) ने अपनी चपेट में ले लिया।
घटनास्थल पर ही बच्चे की जान निकल गई। हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग (Ramgarh-Bokaro Road) के मारंगमरचा गांव के समीप हुआ।
मृतक छात्र की पहचान रवि कुमार (पिता जगदीश महतो) के रूप में की हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
₹100000 के मुआवजे के आश्वासन के बाद हटा जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, रजरप्पा थाना (Rajarappa Police Station) प्रभारी हरिनंदन सिंह सहित पुलिस बल के जवान पहुंचे।
BDO ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और सड़क जाम हटाने की अपील की। Video के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
BDO ने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
इसके बाद जाम को हटाया गया। जाम हटने के बाद पुलिस ने छात्र के शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।