घर में अचानक लग गई आग, चपेट में आकर तीन बच्चों की गई जान

Central Desk
1 Min Read

Fire Broke out in House : शनिवार की देर रात में छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) जिले में कमलेश्वरपुर (Kamleshwarpur) थाना क्षेत्र के मैनपाट में अचानक एक घर में आग (Fire) लग गई।

आग की चपेट में आकर तीन मासूम बच्चे जिंदा जल गए।

जानकारी मिलने पर अपना स्थल पर तुरंत पुलिस पहुंची। Police मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आग किन कारणों से लगी है यह पता नहीं चल सका है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच (Initial Screening) में यह बात सामने आई है कि घर में जल रही चिमनी (Chimney) की वजह से झोपड़ी में आग लगी होगी।

बताया जा रहा है कि बच्चों का पिता देव प्रसाद पुणे में काम करता है, और इस वक्त भी पुणे (Pune) में है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घर पर देव की पत्नी सुगनी, उनकी दो बेटियाँ आठ वर्षीया कुमारी गुलाबी, कुमारी सुषमा और एक लड़का 2 वर्षीय रामप्रसाद के साथ रह रही थे। जिस वक्त आगजनी की घटना हुई वह रात 2:30 बजे से 3 बजे के बीच का बताया जा रहा है।

Share This Article