A suspected Bangladeshi national was arrested for allegedly entering India illegally at a hospital in Bokaro : चंदनकियारी पुलिस ने बोकारो जिले के झाबरा गांव से एक अज्ञात व्यक्ति को, जिसे विक्षिप्त बताया जा रहा है, शनिवार को हिरासत में लिया और इलाज के लिए सीएचसी चंदनकियारी में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गौतम ने व्यक्ति का नाम मासोम बिला और पता ढाका, बांग्लादेश दर्ज किया।
इस घटना को लेकर पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि ग्रामीणों ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, और इसे झारखंड की अस्मिता पर हमला करार देते हुए चेतावनी दी।
हालांकि, पुलिस या प्रशासन की ओर से अभी तक यह आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि व्यक्ति वास्तव में बांग्लादेशी नागरिक है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, और उसकी पहचान व दस्तावेजों की जांच जारी है। इस मामले में और तथ्यों की प्रतीक्षा की जा रही है।