रांची में बंदर पकड़ने गई पुलिस और वन विभाग की टीम पर लाठी और मिर्ची पाउडर से हमला

लकड़ी की मदद से दरवाजा खोलकर टीम अंदर गई, लेकिन देवाशीष ने कोई जवाब नहीं दिया। जब टीम ने घर में बंदर को पकड़ने के लिए जाल फेंका, तो देवाशीष ने कर्मचारियों पर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस ने उसे बातचीत के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और भाग निकला।

News Post
2 Min Read

Ranchi Crime News : रांची के धुर्वा सेक्टर टू, साइड फोर में बंदर पकड़ने गई जगन्नाथपुर पुलिस और वन विभाग की टीम पर अपराधी देवाशीष पाल ने हमला कर दिया। उसने पुलिस पर लाठी से वार किया और मिर्ची पाउडर फेंका, जिससे थाना प्रभारी समेत जवानों की आंखों में जलन होने लगी।

इस मौके का फायदा उठाकर देवाशीष बंदर लेकर भाग गया।

वनपाल प्रभारी राहुल महली ने जगन्नाथपुर थाने में देवाशीष के खिलाफ FIR दर्ज की है। थाना प्रभारी ने बताया कि देवाशीष पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि देवाशीष को वन विभाग ने नोटिस देकर 5 अप्रैल तक बंदर सौंपने को कहा था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। सोमवार को पुलिस और वन विभाग की टीम उसके घर पहुंची।

देवाशीष को पुलिस के आने की खबर पहले ही मिल चुकी थी। उसने अपने घर के मुख्य दरवाजे पर बिजली का करंट दौड़ा रखा था। जैसे ही टीम ने दरवाजा खोला, एक कर्मचारी को करंट लगा और पूरी टीम पीछे हट गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

लकड़ी की मदद से दरवाजा खोलकर टीम अंदर गई, लेकिन देवाशीष ने कोई जवाब नहीं दिया। जब टीम ने घर में बंदर को पकड़ने के लिए जाल फेंका, तो देवाशीष ने कर्मचारियों पर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस ने उसे बातचीत के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और भाग निकला।

अब पुलिस और वन विभाग देवाशीष को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।

Share This Article