शिवराज सिंह चौहान के एक चोर ने खाया खाना, सेल्फ़ी भी ली ; मचा गया हड़कंप

मिश्रा ने आगे लिखा है, CM साहब ये चोर, अपराधी आपके पास कैसे आ जाते हैं? 10 अप्रैल को गया था जेल! आशा कार्यकर्ताओं को आपके पास आने नहीं दिया जाता, FIR हो गई। चोर बगल में, भोजन भी साथ

News Update
2 Min Read

भोपाल: मध्य प्रदेश (MP) के सीधी जिले में पट्टा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हितग्राहियों के साथ भोजन किया, इसी दौरान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने बड़ा हमला बोला है।

कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री चौहान ने एक लकड़ी चोर के साथ भोजन किया।शिवराज सिंह चौहान के एक चोर ने खाया खाना, सेल्फ़ी भी ली ; मचा गया हड़कंप A thief of Shivraj Singh Chouhan ate food and also took a selfie; created a stir

मुख्यमंत्री चौहान के बगल में बैठकर किया भोजन

कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर मुख्यमंत्री चौहान और पट्टाधारियों के साथ भोजन करते हुए तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, सीधी-मुख्यमंत्री के सामूहिक भोज पंगत में शामिल हुआ लकड़ी चोर।

मुख्यमंत्री चौहान के बगल में बैठकर किया भोजन, सेल्फी भी ली।

शिवराज सिंह चौहान के एक चोर ने खाया खाना, सेल्फ़ी भी ली ; मचा गया हड़कंप A thief of Shivraj Singh Chouhan ate food and also took a selfie; created a stir

- Advertisement -
sikkim-ad

10 अप्रैल को गया था जेल!

मिश्रा ने आगे लिखा है, CM साहब ये चोर, अपराधी आपके पास कैसे आ जाते हैं? 10 अप्रैल को गया था जेल! आशा कार्यकर्ताओं को आपके पास आने नहीं दिया जाता, FIR हो गई। चोर बगल में, भोजन भी साथ।

ज्ञात हो कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री चौहान सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोतरा में 142 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पट्टों का वितरण किया था और हितग्राहियों के साथ बैठ कर सहभोज भी किया था।

TAGGED:
Share This Article