पलामू में फेंके गए पोलियो ड्रॉप के बॉक्स की तीन सदस्यीय टीम ने की जांच

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल के अधीन हैदरनगर प्रखंड के झरी उपस्वास्थ्य केंद्र पर पोलियो ड्रॉप के फेंके गए बक्से के मामले में जिला स्वास्थ्य समिति की तीन सदस्यीय टीम ने जांच की है।

जांच टीम में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम दीपक कुमार, एसएमओ वालिया देवगम व यूनिसेफ के मनीष प्रियदर्शी शामिल थे।

जांच टीम ने बताया कि झरी उपस्वास्थ्य केंद्र पर फेंके गए पोलियो ड्राप के बक्से की जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य समिति को सौंपी जाएगी।

टीम ने यह भी कहा कि अभी कुछ पहलुओं पर जांच चल रही है।

जांच पूर्ण होते ही जिला समिति को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर, हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार ने बताया कि एक सोची समझी साजिश के तहत हमें बदनाम करने की साजिश की गई है।

Share This Article