तीन साल की एक मासूम HMPV से संक्रमित

News Update
1 Min Read
#image_title

Innocent Infected with HMPV: पुडुचेरी में एक बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसका इलाज जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में किया जा रहा है।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य निदेशक वी. रविचंद्रन (V. Ravichandran) ने रविवार देर रात बताया कि बच्ची को बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी। उसे कुछ दिन पहले जिपमेर में भर्ती कराया गया था और उसका उपचार किया जा रहा है।

निजी अस्पताल में किया गया इलाज

उन्होंने कहा कि बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। पिछले हफ्ते पुडुचेरी में पहली बार तीन साल की बच्ची के HMPV से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी । और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया गया था।

Share This Article