गिरिडीह में एक ट्रैक्टर अवैध लकड़ी जब्त, होगी ईंट भट्ठा संचालक पर कार्रवाई

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: तिसरी इलाके के लोकई थाना क्षेत्र के लोही- नगड़ी गांव में वन विभाग की टीम ने गांवा वनक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर बेशकीमती लकड़ी लदा ट्रैक्टर को जब्त की।

वन विभाग ने बुधवार को वन अधिनियम के तहत इस मामले में मो सहजाद पर प्राथमिकी दर्ज कर दी है।

बताया गया है कि नगड़ी जंगल से सखुआ व पियार प्रजाति को बोटा एक ट्रैक्टर में लोड कर मंगलवार देर रात को निकाला जा रहा था।

इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के फोरेस्टर जयप्रकाश महतो के नेतृत्व में अशोक यादव,प्रियेश विश्वकर्मा, पवन चौधरी, सुनील हेम्ब्रोम,पवन विश्वकर्मा, पावेंद्र गुप्ता आदि कई उपवन परिसर पदाधिकारी ने जंगल से लकड़ी निकालते पकड़ लिया। वन विभाग को देखते ही ड्राइवर वाहन छोड़ भाग गया।

फोरेस्टर ने कहा कि जंगल से लकड़ी निकालकर ईंट भट्ठा में बेचने ले जाया जारहा था। इसकी जांच कर ईंट भट्ठा संचालक पर भी कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article