A trailer loaded with gas cylinders overturned in Jamshedpur: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि ट्रेलर का चालक घायल हो गया। उसे एमजीएम अस्पताल भर्ती कराया गया है।
ट्रेलर के पलटते ही सड़क पर यातायात बाधित हो गया। सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर मानगो की ओर आने-जाने वालों को पुल पैदल पार कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। पुलिस ने यातायात सामान्य कराया।