एलॉन मस्क के एक ट्वीट से क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें में हुआ 50 फीसदी इजाफा

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला और स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी स्पेसएक्स के संस्थापक एलॉन मस्क का जलवा बरकरार है उनके एक ट्वीट किसी कंपनी के शेयर को फर्श से अर्श पर पहुंचाने के लिए काफी है।

उनके एक ट्वीट से कंपनियों को शेयर की कीमतें कई गुना तक बढ़ जाती है। यह बात एलॉन मस्क के ट्वीट ने एक बार फिर साबित किया है।

दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क ने अपने ट्वीटर अकाउंट से गुरुवार को लिखा डोगी, यानी यह ट्वीट क्रिप्टोकरेंसी डोगक्वाइन से सपोर्ट में था।

मस्क के ट्वीट करने के बाद 24 घंटे के अंदर इस क्रिप्टोकरेंसी डोगक्वाइन की कीमत 50 प्रतिशत से अधिक उछल गई। एलॉन मस्क ने डोगक्वाइन से सपोर्ट में लिखा, डोगक्वाइन लोगों का क्रिप्टो है।

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा नो हाईज, नो लोज, ऑनली डोग, उनके इतना ट्वीट करते ही क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें उछलकर 5 सेंट तक जा पहुंची जो पहले 3 सेंट पर ट्रेड कर रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आपको बता दें कि ट्विटर पर एलॉन मस्क के 4.45 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

यह पहला मौका नहीं है जब मस्क के ट्वीट से किसी शेयर या क्रिप्टोकरेंसी में तेजी आई है। इससे पहले भी 20 दिसंबर को भी उन्होंने एक शब्द में ट्वीट किया डोग, जिसके बाद डोगक्वाइन की कीमतें 20 फीसदी उछल गई थीं और यह क्रिप्टोकरेंसी ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी थी।

मस्क ने पिछले हफ्ते वीडियो गेम्स बनाने वाली कंपनी गेम्सटॉप के समर्थन में ट्वीट किया था गेम्सटॉप, जिसके बाद कंपनी के शेयर 680प्रतिशत से अधिक उछले थे और इसकी कीमत 400 डॉलर को पार कर गई थी, जो पहले केवल 41 डॉलर पर ट्रेड कर रहा थी।

इतना ही नहीं, पिछले सप्ताह एलॉन मस्क अपना ट्विटर प्रोफाइल बदलकर हैशटैग बिटक्वाइन कर लिया, इसके बाद बिटक्वाइन की कीमतें 20 फीसदी बढ़ गईं। इसी तरह सिग्नल ऐप ट्वीट करने पर लाखों लोंगों ने सिग्नल ऐप डाउनलोड कर लिया।

Share This Article