रांची पुलिस ने ये गलत काम करने के आरोप में हसीना को किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के कोतवाली थाना पुलिस ने ऑटो से सोने और चांदी का जेवर चोरी करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि 13 अक्टूबर को बूटी मोड़ निवासी संत कुमार पांडेय की पुत्री आशा कुमारी नागा बाबा खटाल से कांटी टांड जाने के क्रम में ऑटो में अपना सोने का गहना और रुपया चोरी हो जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

रांची पुलिस ने ये गलत काम करने के आरोप में हसीना को किया गिरफ्तार

इसके बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बोकारो जिले के पेटरवार में छापेमारी की गई और कांड को अंजाम देने वाली महिला हसीना बानो (56) को गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद से सोने और चांदी के जेवर, 24 हजार नकद रुपये तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया है कि उसने इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है और कई मामलों में वह जेल भी जा चुकी है। छापेमारी टीम में अमरेंद्र कुमार, स्नेहलता विवेकानंद दुबे सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article