A woman police officer was scammed after her ATM card was swapped : राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक स्थित SBI के ATM में गुरुवार की सुबह एक ठग ने महिला पुलिसकर्मी अनिता देवी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
ठग ने ATM कार्ड बदलकर उनके खाते से 33 हजार रुपये की निकासी कर ली। अनिता देवी आरसीएच नामकुम में पदस्थापित हैं। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
अनिता देवी ने बताया कि वह सुबह करीब 11 बजे सदाबहार चौक के एसबीआई ATM से पैसे निकालने गई थीं। इसी दौरान एक युवक ATM बूथ में घुस आया और उनसे कहा कि उन्होंने ट्रांजेक्शन कैंसिल नहीं किया है, जिससे कोई और उनके खाते से पैसा निकाल सकता है। युवक ने मदद के बहाने उनसे तीन बार कार्ड डलवाकर कथित तौर पर ट्रांजेक्शन कैंसिल करवाया।
इस प्रक्रिया में उसने अनिता का ATM कार्ड बदल लिया। अनिता कार्ड लेकर लौटने लगीं, लेकिन थोड़ी दूर जाने पर उनके मोबाइल पर 33 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया।
पीड़िता ने तुरंत की शिकायत
मैसेज मिलते ही अनिता तुरंत ATM पर वापस पहुंचीं, लेकिन तब तक ठग वहां से फरार हो चुका था। उन्होंने तुरंत नामकुम थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी और अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करवाया। नामकुम थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे ATM में किसी अजनबी पर भरोसा न करें और अपने कार्ड की सुरक्षा का ध्यान रखें।