Ground Caved In Dhanbad: धनबाद जिले के भाटडीह थानांतर्गत मुरलीडीह नीचे बस्ती में अचानक जमीन धंस गई (Ground Caved) और एक महिला भी उसके अंदर समा गई।
मिली जानकारी के अनुसार मोती महतो की पत्नी लक्ष्मी देवी (Laxmi Devi) अपने घर के दरवाजे के बाहर झाड़ू लगा रही थी। तभी अचानक जमीन फट गई और महिला उसके अंदर समा गई।
जिसके बाद पास में खड़ी महिलाओं ने मिलकर महिला को बांस के सहारे बाहर निकाला। इधर घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
वहीं घटना की सूचना पाकर बीसीसीएल के माइनिंग कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गोफ को जेसीबी मशीन से भर दिया।
सांसद ढुल्लू महतो के भाई ने लगाई फटकार
धनबाद सांसद ढूल्लू महतो (Dhullu Mahato) के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर BCCL के स्थानीय GM अरिंदम मुस्तफी को फटकार लगायी।
उन्होंने ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कराने और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। BCCL पश्चिमी झरिया क्षेत्र के AGM दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजा गया, जिन्होंने पीड़ित परिवार के रैयत मोती महतो और बंसिधर महतो समेत अन्य को तत्काल क्वार्टर उपलब्ध कराया गया और गोफ की भराई भी कर दी गई है।