जमशेदपुर: साकची में ब्राउनशुगर (Brown sugar) की पुड़िया के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी टाइगर मोबाइल (Tiger Mobile) ने की है।
मामले में पुलिस (Police) को गुप्त सूचना मिली थी कि कालीमाटी रोड में हेम सिंह बगान के पास कुछ लोग ब्राउनशुगर बेच रहे है।
जिसके बाद सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया।