सिमडेगा केलाघाघ डैम में कूद कर एक युवक ने की खुदकुशी

Central Desk
1 Min Read

सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम में एक युवक ने कूद कर खुदकुशी कर ली। युवक का नाम सौरभ सागर पुत्र अखौरी गोपाल कृष्ण निवासी सदर थाना बताया गया है।

युवक लाला ट्रांसपोर्ट का ऑनर था। समाचर लिखे तक युवक के शव को पानी से नहीं निकाला जा सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग 4 बजे एक युवक मोबाइल में किसी से बातें कर रहा था।

खुदकुशी से पहले युवक किसी को वीडियो कॉल करने की बातें कह रहा था। इसी दौरान युवक अचानक डैम में कूद गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी दयानंद घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली।

घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने कहा कि इतने बड़े डैम में जहां प्रतिदिन लोगों का आना-जाना होता है वहां गोताखोर का नहीं होना चिंता की बात है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लोंगो का कहना था कि टीओपी में यदि गोताखोर तैनात होते तो शायद युवक की जान बच सकती थी।

इधर एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि शनिवार को एनडीआरफ की टीम आकर युवक के शव को निकालने का प्रयास करेगी।

Share This Article