खलारी में ट्रैक्टर के धक्के से युवक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: खलारी में ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत (Youth Accident) हो गई। युवक की शिनाख्त ACC कॉलोनी के रहने वाले राहुल सेन (21) के रूप में हुई।

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह 10 बजे राहुल अपने दोस्त सुधांशु के साथ मोटरसाइकिल से खलारी से मैक्लुस्कीगंज (Mcluskieganj) की ओर जा रहा था। इसी बीच करकट्टा बस्ती के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर अवस्था में उसे डकरा अस्पताल (Dakra Hospital) लाया गया, जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। राहुल के पिता समर सेन एसीसी विद्यालय (Samar Sen ACC School) में शिक्षक है।

TAGGED:
Share This Article