बोकारो में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत, लगाया जाम, मंत्री जगरनाथ महतो के समझाने पर माने

Digital News
2 Min Read
#image_title

बोकारो: नावाडीह थाना (Nawadih Police Station) क्षेत्र अंतर्गत डुमरी-नावाडीह-फुसरो (Dumri-Nawadih-Fusro) मुख्य सड़क गोबरगढ़ा पर शनिवार को ट्रेक ने 11वीं के छात्र आशीष कुमार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों (Angry Villagers) ने मुआवजे (Compensation) की मांग को लेकर तीन घंटे सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया लिया।

घरवालों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शिक्षा मंत्री (Minister of Education) जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto), प्रमुख पूनम देवी, BDO संजय सांडिल्य, मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, स्थानीय मुखिया गायत्री देवी, बेरमो इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह, पेंक थाना प्रभारी सुमन कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो, झामुमो के जयनारायण महतो, BJP के रणविजय सिंह पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही घरवालों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया तथा शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया।

इधर, ट्रक मालिक ने मुआवजे (Compensation) के तौर पर पचास हजार रुपये दिए। साथ ही शेष राशि को एक सप्ताह के अंदर देने का भरोसा दिया।

BDO संजय सांडिलय ने बताया कि सरकारी लाभ भी दिया जाएगा। ट्रक मालिक ने एक लाख रुपये देनी की बात कही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article