जमशेदपुर में एक युवक मिला Corona Positive

राज्य भर में सर्दी, खासी और गले में दर्द की शिकायत बढ़ रही है।

News Update
1 Min Read

पूर्वी सिंहभूम: जिले के मानगो इलाके का रहने वाला 30 वर्षीय युवक CORONA संक्रमित पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कहा है कि पुराने संक्रमितों (Infected) को ज्यादा संयमित रहने की जरूरत है।

क्योंकि, ज्यादातर मामलों में पुराने मरीजों में वही पुराने लक्षण सामने आ रहे हैं, जिससे खतरा बढ़ रहा है।

बढ़ते मामले को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की गयी है।

जमशेदपुर में एक युवक मिला Corona Positive A young man found Corona positive in Jamshedpur

- Advertisement -
sikkim-ad

H3N2 के पांच मरीजों

इस नये आंकड़े के साथ ही जिले में CORONA संक्रमण के मरीजों की संख्या 12 पहुंच गयी है।

इन सभी का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल (TATAA Motors Hospital) में ही चल रहा है।

जिले में इंफ्लुएंजा के नये वायरस H3N2 के पांच मरीजों की पुष्टि अब तक हो चुकी है।

रामनवमी (Ram Navami) के बाद स्वास्थ्य विभाग अब जांच अभियान तेज कर रहा है।

मौसम के बदले मिजाज

इंफ्लुएंजा (Influenza) से संक्रमित चारों मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जिला सर्विलांस विभाग (District Surveillance Department) ने जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) भेजा है।

मौसम के बदले मिजाज का असर भी लोगों में है।

राज्य भर में सर्दी, खासी और गले में दर्द की शिकायत बढ़ रही है।

Share This Article