साला की शादी में ससुराल आया हुआ था युवक, सुबह पेड़ के सहारे फांसी पर लटकी मिली लाश

मृतक संतोष पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ क़े बलरामपुर जिला अंतर्गत जरहाडीह का रहने वाला था

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा: थाना अंतर्गत बिराजपुर गांव के गंगाटोली में मंगलवार सुबह तकरीबन 4 बजे 37 वर्षीय संतोष विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्माहत्या (Santosh Vishwakarma Suicide) कर ली।

मृतक संतोष पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ क़े बलरामपुर जिला अंतर्गत जरहाडीह का रहने वाला था। वह बिराजपुर गांव के गंगाटोली निवासी अरुण मिस्त्री का दामाद था।

परिजनों ने बताया कि मृतक संतोष अपने ससुराल में अपने साला पिंटू विश्वकर्मा की शादी समारोह में आया हुआ था। मंगलवार को बारात जाना था।

सुबह शौच करने के लिए बाहर निकला था युवक

मिली जानकारी के अनुसार युवक रात में खाना खाने के बाद सो गया था। और सुबह होने पर शौच के लिए घर से बाहर गया। काफी देर होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

खोजबीन के दौरान ही घर से 500 मीटर की दूरी पर उसका शव (Dead Body) पेड़ से झुलता हुआ पाया गया। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना थाना को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले में कहा की देखने से प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला (Suicide Case) प्रतीत होता है। हालांकि अबतक थाना में किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया है।

TAGGED:
Share This Article