साहिबगंज: 4 साल के मासूम बच्चे को अपने घर ले जाकर हाशिम शेख नामक युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार किया।
मामला सिंहभूम (Singhbhum) के राजमहल थाना (Rajmahal Police Station) क्षेत्र के एक गांव का है।
बताया जाता है कि आरोपी पहले भी ऐसा कांड कर चुका है। बच्चे की मां ने राजमहल पुलिस (Rajmahal Police) से शिकायत की है।
बताया कि हाशिम शेख ने बच्चों को को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर ले गया और गलत किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
राजमहल पुलिस कांड संख्या 154/23 दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि मामला बहुत ही संगीन है।
जल्द अनुसंधान कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।