हजारीबाग: 3 मई की सुबह बरही (Barhi) की मलकोको पंचायत के चतरो में हुई मारपीट में घायल 31 वर्षीय युवक रोहित पांडेय की शुक्रवार को रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला सड़क और जमीन विवाद (Land Dispute) से संबंधित था।
मामले के संबंध में घटना के दिन ही पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर IPC की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 337, 338, 307, 504, 506 और 452 के तहत बरही कांड संख्या 201/23 दर्ज किया जा चुका है।
पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) कर रही है।