अनियंत्रित कोल वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम

News Update
2 Min Read

Accident In Chatra : चतरा जिले के CCL के आम्रपाली कोल परियोजना (Amrapali Coal Project) क्षेत्र में आज सोमवार को एक अनियंत्रित कोल वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत (Death) हो गई। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बुकरु निवासी 35 वर्षीय प्रवेश सिंह के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश सिंह अपने दोपहिया वाहन संख्या JH13B9118 से अपने घर जा रहे थे।

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित हाइवा संख्या JH 02 BP 2936 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे ईलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

समुचित मुआवजा व नौकरी देने की मांग

दूसरी ओर परिजनों और ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही पुलिस कोल वाहन को घटनास्थल से कैंप ले गई और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाना ले जाने के लिए पिकअप में लोड कराया था।

लेकिन फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक उतरवाकर टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क (Tandwa-Simaria main road) में रखकर समुचित मुआवजा व नौकरी देने की मांग करते हुए कोल वाहनों का आवागमन बाधित कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article