पलामू: डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज बीएन कॉलेज (Hamidganj BN College) के समीप घर के बाहर स्कूटी पर बैठे एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी है। उसे Ranchi Rimsरेफर किया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
युवक की पहचान फंटूश वर्मा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम फंटूश वर्मा घर से दस कदम दूर स्कूटी पर बैठा था। इसी बीच दो बाइक से चार की संख्या में आए बदमाशों ने फंटूश पर फायरिंग कर दी। गोली उसके पेट में लगी। आनन-फानन में उसे एमआरएमसीएच लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए Ranchi Rims रेफर कर दिया गया। तत्काल Ambulance नहीं मिलने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया। बताया गया है कि घटना के बाद अपराधी हथियार और बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गए हैं। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।