धनबाद में भाई के लिए नाश्ता लाने जा रहा था युवक, ट्रक की चपेट में आने से मौत

दुर्घटना के बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: चिरकुंडा थाना (Chirkunda Police Station) क्षेत्र के डुमरकुंडा में रविवार को ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार 24 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र (Engineering Students) सुमित सिन्हा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार वह छोटे भाई के लिए नास्ता (कचौड़ी) लाने के लिए चिरकुंडा जा रहा था।

इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। वहीं ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से ट्रक लेकर फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को जब्त कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए धनबाद भेज दिया।

मृतक के पिता LIC कर्मी हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छाती में गंभीर चोट लगने के कारण हुई मौत

ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि सुमित नास्ता लेने के लिए स्कूटी से चिरकुंडा की ओर जा रहा था।

कुछ ही दूरी पर पंचेत की ओर जा रहे एक व्यक्ति के स्कूटर से टकराने से बचा।

लेकिन डुमरकुंडा में कल्वर्ट के समीप उसी दिशा की ओर जा रहे ट्रक के चपेट में वह आ गया। जिससे उसकी छाती में गंभीर चोटें आईं।

दुर्घटना के बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

इसके बाद बंगाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने हर्ट (हृदय) में गंभीर चोट लगने से मौत का कारण बताया।

Share This Article