गिरिडीह में महुआ पेड़ से फल तोड़ने गया था युवक, करंट लगने से हुई मौत

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह : गिरिडीह (Giridih) जिले के गावां थाना (Gavan Thana) अंतर्गत बगदेडीह गांव में एक व्यक्ति महुआ पेड़ (Mahua Tree) पर फल तोड़ने चढ़ा था।

जिस दौरान करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बगदेडीह गाँव का निवासी माधो वर्मा है।

बता दें की माधो सुबह अपने घर के बगल में महुआ पेड़ पर चढ़ा था।

बिजली के तारों से अंजन जब उसने पेड़ की टहनियों को छुआ तो उससे 33 केवी का झटका लगा।

तार के चपेट में आने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों में शोक की लहर

ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने शव को घर लाया।

वही घटना की सुचना मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र रविदास को मिलते ही गांव वालो के साथ मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने का सुझाव दिया।

ग्रामीणों के कहने पर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए।

मृतक के दो पुत्र है जिनमे से एक दिल्ली और दूसरा पटना में मजूदरी करता है।

परिजनों को मिलेगी सरकारी सहायता

बिजली विभाग के सहायक अभियंता कृष्णदेव प्रजापति ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से सरकारी सहायता मिलेगी।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि कहीं भी पेड़ से बिजली का तार सटा दिखे तो अविलंब बिजली कार्यालय को सूचना दें।

और बरसात के दिनों में बिजली पोल के निकट नहीं जाएं।

TAGGED:
Share This Article