गढ़वा : 23 साल का युवक मंटू कुमार (Mantu Kumar) गढ़वा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में अपने दोस्त विश्वनाथ के मामा की बारात (Maternal Uncle’s Wedding procession) में शामिल होने आया था। वह मध्यप्रदेश में गाड़ी चलाने का काम करता था।
बताया जाता है कि द्वारपूजा की रस्म (Dwar Pooja Ceremony) रात को पूरा होने के बाद वह शादी के घर में आए एक रिश्तेदार की बाइक लेकर अपने मामा के घर निकल गया।
रात के दो बजे सूचना मिली कि ओबरा गांव में मेनरोड के बगल में एक गड्ढे में अपाची मोटरसाइकिल समेत मंटू कुमार घायल (Mantu Kumar Injured) अवस्था में पड़ा है। वहां जाने पर मंटू को मृत पाया गया। उसके बाद उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया।
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मंटू के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम कराया। शिकायत के आलोक में पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक के पिता ने साजिश कर हत्या का लगाया आरोप
मंटू के पिता गोपाल राम ने आरोप लगाया है कि साजिश कर उसके बेटे की हत्या (Son Murder ) कर दी गई है। उसके चेहरे पर जख्म के निशान हैं। पेट में चाकू से मारने के निशान हैं।
विश्वनाथ और उसके परिवारवालों ने उन्हें मंटू के बारे में जानकारी नहीं दी, बल्कि मेरे बहनोई भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी कुलेश राम ने शनिवार रात तीन बजे फोन पर मंटू के सदर अस्पताल में घायलावस्था में इलाजरत होने की जानकारी दी। उसके बाद जब वह सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचे तो मंटू को मृत पाया।