10 साल पहले बना आधार कार्ड कराना होगा अपडेट, 14 दिसंबर तक Free, फिर…

यदि आप 14 दिसंबर तक अपडेट नहीं कराते हैं तो बाद में आपको अपडेट के लिए पैसे भी देने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर बैठे आप फ्री में अपने आधार कार्ड को कैसे अपडेट कर सकते हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Aadhaar Card Update: आपका आधार कार्ड (Aadhar card) 10 साल पहले बना है या 10 साल पहले अपडेट हुआ है तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करना होगा। इसकी आखिरी तारीख 14 दिसंबर तय की गई है। 14 दिसंबर तक आप Free में अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं।

10 साल पहले बना आधार कार्ड कराना होगा अपडेट, 14 दिसंबर तक Free, फिर... - Aadhaar card made 10 years ago will have to be updated, free till 14th December, then...

14 दिसंबर के बाद लगेंगे पैसे

यदि आप 14 दिसंबर तक अपडेट नहीं कराते हैं तो बाद में आपको Update के लिए पैसे भी देने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर बैठे आप फ्री में अपने आधार कार्ड को कैसे अपडेट कर सकते हैं.

10 साल पहले बना आधार कार्ड कराना होगा अपडेट, 14 दिसंबर तक Free, फिर... - Aadhaar card made 10 years ago will have to be updated, free till 14th December, then...

दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी

आधार अपडेट (Aadhaar Update) के लिए आपको दो जरूरी Document  की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा Address proof । आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 दिसंबर तक यह सेवा Free है। पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर कार्ड दे सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मोबाइल या लैपटॉप (Mobile or Laptop) से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर OTP के जरिए Login करें।

10 साल पहले बना आधार कार्ड कराना होगा अपडेट, 14 दिसंबर तक Free, फिर... - Aadhaar card made 10 years ago will have to be updated, free till 14th December, then...

इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट (Document Update) पर क्लिक करें और Verify करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें।

अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और Form Submit हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का Status भी चेक कर सकेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

यदि आप 14 दिसंबर तक Update नहीं कराते हैं तो बाद में आपको अपडेट के लिए पैसे भी देने पड़ सकते हैं।

Share This Article