Aadhar Card Update : जहां Passport के लिए आधार कार्ड (Aadhar card )अनिवार्य दस्तावेज हो गया है, वहीं अब आधार कार्ड बनवाने के लिए भी Online प्रकिया पूरी करनी होगी। इसके लिए घर बैठे Appointment लेना होगा।
बता दें कि Aadhar card हमारे जीवन का अब एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। सरकारी, गैर-सरकारी कामों में इसकी जरूरत पड़ती ही रहती है।
चाहें Bank खाता खोलना हो या Passport बनवाना हो, Aadhar card अनिवार्य दस्तावेजों में से एक हो गया है। ऐसे में अगर किसी का आधार कार्ड Update नहीं है तो उसके लिए दिक्कत हो सकती है।
Update की समयसीमा 14 मार्च 2024 कर दिया गया
Aadhar card Free में Update की समयसीमा को 14 दिसंबर से बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दिया गया है। आधार अपडेट कराने के लिए अब Online ही Appointment बुक कराई जा सकती है।
जैसे Passport बनवाने के लिए आप पहले से Appointment लेकर Passport सेवा केंद्र जाते हैं, ठीक उसी तरह आधार सेवा केंद्र जाने से पहले भी Online Slot Book कराया जा सकता है।
इसके लिए जरूरी भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जा सकता है। हालांकि अभी आधार की ऑनलाइन Appointment को पायलेट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तौर पर लॉन्च किया गया है।
इसलिए हर जगह के लिए Online Appointment Book भी नहीं हो सकती है। हालांकि, Delhi-NCR वालों के लिए दिल्ली में कई आधार सेवा केंद्र को इस बीटा ट्रायल (Beta Trial) में शामिल किया गया है।
इससे वहां के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक सकते हैं। जिन सेवाओं के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं उनमें नया आधार कार्ड बनाने, नाम Update करने, Address Update करने, Email id Update करने, जन्मतिथि अपडेट करने, Gender Updation और Biometric (फोटो, Fingerprint और Iris) Update के लिए इसका प्रयोग हो सकता है।