आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना

News Desk
1 Min Read

उत्तर प्रदेश: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुमत वाली सरकार राजा के राज्य की तरह काम करती दिख रही है।

उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमने सोचा था कि विकास होगा लेकिन ऐसा लगता है कि यहां सभी सपने सपने बनकर रह गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी हमेशा यह कहकर लोगों को डराती है कि ऐसा होगा और वो होगा। कुछ नहीं होगा। यह भगवान राम की भूमि है।उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना हिंदू धर्म में विश्वास करती है, लेकिन इसने अन्य सभी समुदायों को भी अपनाया।

Share This Article