नई दिल्ली: देश की प्राइवेट एयरलाइन कंपनी आकासा एयर (Aakasa Air) बेंगलुरु-पुणे हवाई मार्ग पर 23 नवंबर से अपनी उड़ानें शुरू करेगी।
कंपनी को नवंबर के अंत तक करीब 58 दैनिक उड़ानें और 400 साप्ताहिक उड़ानें पार करने की उम्मीद है। इस उड़ान के साथ ही नई एयरलाइन (New Airline) के नेटवर्क में यह नौवां गंतव्य होगा।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि बढ़ती मांग के कारण बेंगलुरु और मुंबई के बीच संपर्क सुविधा 23 नवंबर से बढ़ाई जाएगी, जिससे इस हवाई मार्ग (Air Shaft) पर दैनिक उड़ानें बढ़कर सात हो जाएंगी।
26 नवंबर से इस मार्ग पर दूसरा फेरा शुरू करेगी
Akasa Air (अकासा एयर) 23 नवंबर को बेंगलुरु और पुणे के बीच अपनी सेवाएं शुरू करने के बाद 26 नवंबर से इस मार्ग पर दूसरा फेरा शुरू करेगी।
इसके अलावा कंपनी अब बेंगलुरु से सात शहरों मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी और पुणे को जोड़ने वाली 20 दैनिक उड़ानों (Daily Flights) की पेशकश भी करेगी।