मुंबई: Bollywood के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दिल खोलकर तारीफ की है।
Actor ने दिल्ली में हुए नेशनल कॉन्क्लेव (National Conclave) में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने PM की प्रशंसा की। अब Event से आमिर का Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन
PM नरेंद्र मोदी का रेडियो शो मन की बात के 100 Episode पूरे होने जा रहे हैं। इस खास मौके पर बुधवार को दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव (National Conclave) का आयोजन किया गया।
जहां कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। इनमें आमिर खान और रवीना टंडन जैसे Bollywood Celebs का नाम भी शामिल है।
ऐतिहासिक है मन की बात
कॉन्क्लेव (Conclave) में आमिर खान ने मीडिया से बात की। इस दौरान एक्टर से PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शो मन की बात (Mann Ki Baat) को लेकर सवाल पूछा गया।
जवाब देते हुए आमिर खान ने शो की तारीफ की और PM के इस कदम को महत्वपूर्ण (Important) बताया। आमिर खान ने कहा, “मन की बात का भारत के लोगों के ऊपर गहरा प्रभाव पड़ा है। ये बहुत ऐतिहासिक चीज हुई है, जो PM ने की है।”
मन की बात में होती है जरूरी बातें
मन की बात को लेकर आमिर खान (Amir Khan) ने PTI संग बातचीत में आगे कहा, “ये कम्युनिकेशन (Communication) का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे देश के लीडर (Leader) ने किया है।
महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं, विचार रखते हैं, सुझाव देते हैं, नेतृत्व करते हैं …आप इस तरह Communication के जरिए लीड करते हैं।
आप अपने लोगों को बताते है कि आप किस ओर देख रहे हैं, भविष्य (Future) को लेकर आपका नजरिया क्या है, आप इसमें किस तरह-से सपोर्ट (Support) चाहते हैं। ये एक जरूरी बातचीत होती है जो मन की बात में होती है।”
देश भर के लोगों से जुड़ते हैं PM
आमिर से ये भी पूछा गया कि क्या मोदी रेडियो शो (Radio Show) में केवल अपने मन की बात करते हैं। जवाब देते हुए एक्टर (Actor) ने कहा, “मुझे लगता है कि यह उनका विशेषाधिकार है, क्योंकि वह ऐसा कर रहे हैं…ये उनका अपना तरीका है सुनने का कि लोगों को क्या कहना है, देश भर के लोगों से जुड़ते हैं।
मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही जरूरी पहल है।”