को स्टार के साथ आमिर करेंगे निकाह, तीसरी बार शादी करने के मूड में आमिर खान!

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: आमिर खान ने कुछ समय पहले ही पत्नी किरण राव से तलाक लिया था। दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि अब हम पति-पत्नी नहीं हैं। हम को-पैरेट्स के तौर पर एक-दूसरे का परिवार होंगे।

को स्टार के साथ आमिर करेंगे निकाह, तीसरी बार शादी करने के मूड में आमिर खान!

तीसरी शादी की बात सोशल मीडिया पर छाई

किरण संग तलाक के बाद आमिर का नाम उनकी को-एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा जाने लगा और फिर उनकी तीसरी शादी की खबर अचानक मीडिया में आग की तरह फैलने लगी।

खबरों में दावा किया गया कि आमिर अप्रैल महीने में तीसरी शादी कर सकते हैं लेकिन अब इस रिपोर्ट को गलत बताया जा रहा है।

को स्टार के साथ आमिर करेंगे निकाह, तीसरी बार शादी करने के मूड में आमिर खान!

खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद

आमिर खान के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि उनकी तीसरी शादी की खबरें झूठी हैं। आमिर खान तीसरी शादी करने के मूड में नहीं हैं। मीडिया में उनको लेकर जो भी खबरें बताई जा रही हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं

को स्टार के साथ आमिर करेंगे निकाह, तीसरी बार शादी करने के मूड में आमिर खान!

आमिर करेंगे अपनी तीसरी शादी का ऐलान

बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही थी कि आमिर खान अपनी तीसरी शादी का ऐलान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद करेंगे। ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी वजह से माना जा रहा है कि आमिर अगले साल अप्रैल में अपनी शादी की जानकारी फैंस को दे सकते हैं। ऐसा इसलिए था आमिर अपनी फिल्म को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं.

को स्टार के साथ आमिर करेंगे निकाह, तीसरी बार शादी करने के मूड में आमिर खान!

आमिर खान की अब तक टूट चुकी है दो शादी

गौरतलब है कि आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी लेकिन 2002 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की। शादी के 15 साल बाद आमिर किरण से अलग हो गए। आमिर खान के तीन बच्चे हैं जिनका नाम इरा खान, जुनैद खान और आजाद राव खान है।

Share This Article