मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी आयरा खान (Ayra Khan) काफी लंबे समय से नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं।
आयरा और नुपुर की रोमांटिक तस्वीरों (Ayra and Nupur Pictures) ने कई बार इंटरनेट पर तहलका मचाया है। और अब कपल ने अपने खूबसूरत रिश्ते के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है।
आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई (Got Engaged) कर ली है। बता दें कुछ समय पहले ही नुपुर ने अपनी लेडीलव आयरा को प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज Social Media पर जमकर वायरल हुए थे। वहीं, अब कपल ने अपने परिवार और कुछ करीबी लोगों के बीच ऑफिशियल सगाई भी कर ली है।
लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहने खतरा लग रही प्यारी
आयरा और नुपुर ने अपने परिवार और कुछ करीबी लोगों के बीच सगाई की, जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। और यह खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें काफी तेजी से Social Media पर वायरल हो रही है।
फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। आयरा ने अपने इस खास दिन पर लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना, जिसमें वह काफी सुंदर लगीं।
इस गाउन के साथ हल्की ज्वैलरी और हल्के मेकअप में आयरा काफी जच रही थीं। वहीं, नुपुर शिखरे ब्लैक टस्कीडो में काफी हैंडसम लग रहे थे।
आयरा और नुपुर अपने फंक्शन के बीच पैपराजी (Paparazzi) को पोज देने बाहर आए थे। तब वह एक साथ काफी अच्छे लग रहे थे।
आमिर खान की दोनों पूर्व पत्नियां सगाई में हुई शामिल
वहीं, आयरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई में आमिर खान सफेद कुर्ता पायजामा में दिखे। इस मौके पर आमिर खान की दोनों पूर्व पत्नियां भी पहुंचीं।
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) क्रीम कलर की साड़ी में दिखीं, जिस पर पीले रंग का बॉर्डर था। वहीं, किरण राव (Kiran Rao) भी ब्लू कलर की साड़ी पहन आयरा खान की सगाई में पहुंचीं।
सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। इनके अलावा, इस फंक्शन में आयरा खान का भाई जुनैद खान (Junaid Khan), किरण राव का बेटा आजाद (Azad), कजिन जीनत हुसैन (Zeenat Hussain) के अलावा, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भी यहां नजर आईं।
जिम ट्रेनर है आयरा का बॉयफ्रेंड
बता दें कि नुपुर शिखरे कई स्टारकिड के Gym Trainer रहे हैं और वह आमिर खान को भी ट्रेन कर चुके हैं। नुपुर शिखरे और आयरा की Love Story साल 2020 में शुरू हुई थी।
Lockdown के दिनों में दोनों नजदीक आए। दोनों ने Valentine Week में अपने रिश्ता के एलान सोशल मीडिया के जरिए किया था।
इसके बाद सितंबर 2022 में नुपुर ने अपने एक कॉम्पिटिशन के बाद आयरा को प्रपोज (Propose) किया था।
हालांकि दोनों शादी के बंधन में कब बंधेंगे इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। अब फैंस को दोनों की शादी (Marriage) का बेसब्री से इंतजार है।